Mahakumbh 2025: महाकुंभ हादसे में धीरेंद्र शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर भड़के शंकराचार्य, कहा मोक्ष...
प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए लोगों पर बयान देने के मामले में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री अब चौतरफा घिर गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज: महाकुंभ हादसे ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस त्रासदी से लोग गमगीन है लेकिन ऐसे हादसे के बाद भी पक्ष-विपक्ष से लोग बयानबाजी कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बयान की चारों तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हुई यह घटना निंदनीय है लेकिन यह महाप्रयाग है यहां कोई मरा नहीं, हां अकाल मृत्यू हुई है तो दुख है लेकिन जाना तो एक दिन सब को है किसी को पहले जाना है तो किसी को बाद में। यहां जो मरे हैं उनकी मृत्यु नहीं हुई है बल्कि उनको मोक्ष मिला है।
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद उन पर भड़क गए। शंकराचार्य ने तल्ख लहजे में धीरेंद्र शास्त्री को कहा कि अगर वो भी मोक्ष पाने के लिए तैयार हैं तो हम उन्हें मोक्ष दिलाने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हीं का मोक्ष करा दिया जाए अगर वे मोक्ष पाने के इच्छुक हैं। हम उनको धक्का मारकर मोक्ष दिला देते हैं।
उन्होंने कहा कि कुचलकर अगर मोक्ष मिलता है तो सभी लोग पीछे क्यों हैं मोक्ष पा लें।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: महाकुंभ में रायबरेली से प्रयागराज के लिये चलाई जाएंगी 50 बसें
शंकराचार्य ने कहा कि किसका मोक्ष हो गया, किसका नहीं हुआ? यह अलग बात है।
उन्होंने कहा इस तरह से पैरों तले कुचलकर जो बच्चे, महिलाए, बुजुर्ग मरे हैं। कह देना बहुत सरल है कि मोक्ष हो गया। घोषणा करा दीजिए हम सभी ऐसे करने वालों को मोक्ष दिलाने के लिए तैयार हैं।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि वह जिस अंदाज में बोल रहे हैं वह बेहद आपत्तिजनक हैं। उनके इस बयान से पीड़ित परिवार और दुखी हो रहे हैं। मौत पर पीड़ित परिवारों का दुख बांटना चाहिए ना कि उसका उपहास करना चाहिए।
बता दें कि मौनी अमावस्या के अवसर पर बुधवार को संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में काफी लोगों की जान चली गई। इन्हीं मौतों को लेकर बागेश्वर बाबा एक कार्यक्रम में बोलते-बोलते मौतों को मोक्ष बोल गए।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि यहां कोई हमेशा के लिए नहीं आया है। सभी को मरना है। देश में प्रतिदिन लोग मर रहे हैं। करोड़ों लोग मर रहे हैं। कुछ दवा के बिना मर रहे हैं। कुछ स्वास्थ्य व्यवस्था के बिना मर रहे हैं। कुछ हार्ट अटैक से मर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
महाकुंभ भगदड़ में कर्नाटक, गुजरात, असम और बिहार के श्रद्धालुओं की भी मौत, पढ़ें पूरा अपडेट
उन्होंने कहा कि ये महाप्रयाग है। मृत्यु सबकी आनी है। एक दिन मरना सबको है, पर कोई गंगा के किनारे मरेगा तो वो मरेगा नहीं, मोक्ष पाएगा। कहा कि यहां कोई मरे नहीं हैं। उनकी मृत्यु नहीं हुई है। सच कहें तो उनको मोक्ष मिला है।’
परमहंस पीठाधीश्वर शिवयोगी मौनी महाराज ने कहा कि संत और कथावाचक अगर ऐसा करेंगे तो लोगों को और भी तकलीफ होगी। उन्होंने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री के बयान से लोग इतने गुस्से में हैं कि उनसे कह रहे हैं कि अगर वह यहां दिख जाएंगे तो उन्हें धक्का दे देंगे और मोक्ष दिला देंगे।
उन्होंने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि सरकार भगदड़ की घटना के बाद अब लीपापोती में जुटी हुई है और सबूत को मिटाया व कमजोर किया जा रहा है।
खबर अपडेट हो रही है...