हिंदी
                            
                        रुद्रप्रयाग में सरदार@150 अभियान के तहत साइकिलिंग रैली और रिवर राफ्टिंग का भव्य आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने रैली का शुभारंभ किया। युवाओं में उत्साह, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा और राष्ट्रीय एकता का संदेश देखने को मिला।
                                            सरदार पटेल 150वीं जयंती पर साइकिलिंग का आयोजन
Rudraprayag: राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा “सरदार@150” अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज साइकिलिंग रैली और रिवर राफ्टिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को साहसिक पर्यटन की ओर प्रेरित करना और जिले की पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
साइकिलिंग रैली का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे कोटेश्वर से किया गया। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने स्वयं साइकिल चलाकर रैली की शुरुआत की, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।
Igas Bagwal: रुद्रप्रयाग में धूमधाम से मना लोक पर्व इगास बग्वाल, भेलो और लोक गीतों ने बांधा समां
रैली का मार्ग बद्रीनाथ-केदारनाथ हाईवे सुरंग मार्ग से होकर तिलवाड़ा तक था। रैली में जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय युवाओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों का उत्साह और राष्ट्रीय एकता का संदेश स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
रिवर राफ्टिंग
साइकिलिंग रैली के पश्चात कोटेश्वर मंदिर के समीप अलकनंदा नदी तट से रिवर राफ्टिंग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया। इस आयोजन में युवाओं ने अपनी साहसिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
राहुल चौबे, पर्यटन अधिकारी रुद्रप्रयाग ने कहा, “यह कार्यक्रम न केवल युवाओं में साहसिक खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाएगा बल्कि रुद्रप्रयाग को साहसिक पर्यटन के मानचित्र पर प्रमुखता दिलाएगा। जिला प्रशासन इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।”
रिवर राफ्टिंग के दौरान प्रतिभागियों को सुरक्षा उपकरण और प्रशिक्षित गाइड प्रदान किए गए। नदी के सुरम्य दृश्य और रोमांचक पानी के मार्ग ने सभी का मन मोह लिया।
रुद्रप्रयाग में सरदार@150 अभियान के तहत साइकिलिंग रैली और रिवर राफ्टिंग का भव्य आयोजन हुआ। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने रैली का शुभारंभ किया। युवाओं में उत्साह और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिला।#Rudraprayag #CyclingRally #RiverRafting #AdventureTourism pic.twitter.com/Hy5A4nZAqJ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 4, 2025
कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साइकिलिंग और रिवर राफ्टिंग गतिविधियों ने युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम भावना का विकास किया। प्रतिभागियों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल मनोरंजन बल्कि देशभक्ति और सामाजिक जुड़ाव का अनुभव भी कराते हैं।
इगास पर CM धामी का बड़ा ऐलान, पहुंचे रुद्रप्रयाग; आपदा प्रभावितों के लिए खुला खजाना
जिला प्रशासन का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम रुद्रप्रयाग में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देंगे और जिले को पर्यटन के नए आयाम प्रदान करेंगे। आगामी दिनों में ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है।
रुद्रप्रयाग पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा, “सरदार@150 अभियान का उद्देश्य युवाओं को साहसिक खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य और उत्साह प्रदान करना है। हम चाहते हैं कि रुद्रप्रयाग साहसिक पर्यटन के लिए एक आदर्श स्थल बने।”