उत्तराखंड में इन युवाओं का सपना होगा पूरा, जानिए क्या है धामी सरकार का तगड़ा प्लान
उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण योजना न केवल युवाओं को रोमांचक खेल में प्रशिक्षित करेगी बल्कि उन्हें अपने क्षेत्र में रोजगार के स्थायी अवसर भी उपलब्ध कराएगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं का पलायन भी कम होगा। विदेशी विशेषज्ञों की ट्रेनिंग से युवाओं की क्षमता बढ़ेगी और वे टेंडम पायलट बनकर अपने गांव और शहर में पैराग्लाइडिंग केंद्र स्थापित कर सकेंगे।