Haridwar News: हरिद्वार में हुआ भीषण सड़क हादसा, युवती की मौत से मची अफरा-तफरी

हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 October 2025, 1:18 PM IST
google-preferred

Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक दुखद घटना सामने आयी है। हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, महिला का पति इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

मृतका की पहचान रुड़की निवासी संतोष पत्नी सुभाष के रूप में हुई है। घटना हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसान ढाबे के पास हुई।

हरिद्वार में दोस्त ही निकला दुश्मन: हाईवे लूटकांड का चौंकाने वाला खुलासा

जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपति बुधवार शाम को ज्वालापुर में शादी का कार्ड देकर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इस दौरान हाईवे पर जैसे ही वे किसान ढाबे के सामने पहुंचे तो मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने के कारण महिला संतोष सड़क के दूसरे छोर पर चल रहे एक ट्रक की चपेट में आ गईं। ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। इस खौफनाक मंजर को देखकर महिला के पति समेत लोगों के दिल दहल उठे।

हरिद्वार में दोस्त ही निकला दुश्मन: हाईवे लूटकांड का चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ट्रक को जब्त (सीज) कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

एक सप्ताह पूर्व हुई दूसरी घटना

एक सप्ताह पूर्व हरिद्वार के लिए आ रहे यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान कार में 7 लोग सवार थे। जिनमें से 6 लोगों की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।

घटना मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र में हुई है। जहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे के दौरान कार में सात लोग सवार थे। हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए।
बताया गया कि कार सवार सभी लोग हरियाणा के करनाल से हरिद्वार अस्थियों का विसर्जन करने जा रहे थे। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर गांव के लोगों ने सभी यात्रियों को कार से बाहर निकाला।

 

 

 

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 9 October 2025, 1:18 PM IST