Ramnagar Death: बैलपडाब के रिसोर्ट में कर्मी की अचानक मौत, मचा हड़कंप

रामनगर के ग्राम बैलपडाब स्थित होलीडे फॉरेस्ट रिजॉर्ट में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बेतालघाट निवासी हरीश (36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रिसोर्ट में कुक के पद पर कार्यरत था।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 December 2025, 2:18 PM IST
google-preferred

Ramnagar: रामनगर के ग्राम बैलपडाब स्थित होलीडे फॉरेस्ट रिजॉर्ट में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बेतालघाट निवासी हरीश (36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रिसोर्ट में कुक के पद पर कार्यरत था। शनिवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

किचन में काम के दौरान बिगड़ी तबीयत

मृतक के सहयोगी कर्मचारी डूंगर ने बताया कि शनिवार रात हरीश रोज की तरह रिसोर्ट के किचन में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। वह किचन से बाहर आया और कुछ ही कदम चलते ही नीचे गिर पड़ा। साथी कर्मचारियों ने तत्काल उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।

Nainital traffic Police: नैनीताल में अलर्ट, पर्यटकों की भीड़ को लेकर पुलिस ने कसी कमर

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

घटना के बाद आनन-फानन में हरीश को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस सूचना के मिलते ही रिसोर्ट स्टाफ में शोक की लहर दौड़ गई। कुछ ही देर में मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

नैनीताल में कानून व्यवस्था का संज्ञान: गुंडा एक्ट के तहत कई मामलों में फैसला, जनता को मिली राहत

परिजनों में शोक, सहयोगियों ने जताया दुख

मृतक हरीश की अचानक मौत से परिजनों में गहरा शोक है। परिजनों का कहना है कि हरीश पूरी तरह स्वस्थ था और किसी गंभीर बीमारी की जानकारी उन्हें नहीं थी। वहीं रिसोर्ट में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने भी हरीश की मौत पर दुख जताया और उसे एक मेहनती व मिलनसार व्यक्ति बताया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 14 December 2025, 2:18 PM IST