हिंदी
रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में 21 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले ननद से विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे।
संदिग्ध हालात में महिला की आत्महत्या
Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में शनिवार देर रात एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला संदिग्ध परिस्थितियों से जुड़ा होने के कारण पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम ख्वाजपुर पीरूमदारा निवासी कमल की 21 वर्षीय पत्नी मंजू देवी ने शनिवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब महिला को फंदे पर लटका देखा तो घर में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद कोतवाली रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि मृतका मंजू देवी की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व कमल से हुई थी। दंपति की एक वर्ष की मासूम पुत्री भी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना से पहले मंजू देवी और उसकी ननद के बीच बच्ची को लेकर किसी बात पर विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के बाद महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूटी और बाइक भिड़ीं, दो युवकों की हालत गंभीर
हालांकि, पुलिस इस मामले को पूरी तरह से संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती, तब तक मौत के सही कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सकेगा। पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाल रही है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार कुंदन पुरी मौके पर पहुंचे। उनकी देखरेख में पंचायतनामा की कार्रवाई संपन्न कराई गई। पंचायतनामा कोतवाली रामनगर की महिला उप निरीक्षक सुरभि राणा द्वारा भरा गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतका की अचानक मौत से उसके मायके और ससुराल दोनों पक्षों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खासकर एक साल की मासूम बच्ची को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। परिजनों का कहना है कि मंजू देवी सामान्य स्वभाव की थी, लेकिन हाल के दिनों में घरेलू तनाव में थी।
Nainital: बिजली-पानी के बिल माफी को लेकर रामनगर कोर्ट में मची अफरातफरी, जानिए पूरा मामला
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। यदि किसी प्रकार की लापरवाही या अपराध सामने आता है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।