हरिद्वार में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिलाएं और दो पुरुष गिरफ्तार

हरिद्वार में देह व्यापार रैकेट पुलिस ने भंडाफोड़ कर तीन महिलाएं और दो पुरुष गिरफ्तार किया गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 27 June 2025, 9:30 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: पुलिस ने एक बार फिर देह व्यापार के सक्रिय नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने सत्यम विहार, भूपतवाला स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में छापेमारी की। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) परमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। वहीं, होटल संचालक फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पूछताछ में सामने आया कि बिजनौर निवासी होटल संचालक ने उक्त गेस्ट हाउस को लीज पर लेकर देह व्यापार का धंधा शुरू किया था। ग्राहक और लड़कियों के बीच सौदा मोबाइल फोन के जरिए तय होता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नेटवर्क केवल उत्तराखंड तक सीमित नहीं था, बल्कि वह अन्य राज्यों से भी लड़कियों को बुलाकर इस गंदे धंधे में धकेलता था। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी का देह व्यापार रैकेट कई शहरों में फैला हुआ था। मौके से पुलिस को भारी मात्रा में नकदी, आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनके जरिए नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

आरोप है कि फोन के जरिये डील की जाती थी और लड़कियों को विभिन्न राज्यों से हरिद्वार लाया जाता था। ग्राहक और युवतियां सीधे होटल में बुलाए जाते थे। पुलिस को लंबे समय से इस गेस्ट हाउस को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नगदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब फरार होटल संचालक की तलाश में जुटी है और उसके अंतरराज्यीय नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। छापेमारी में महिला उपनिरीक्षक राखी रावत के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, महिला हेड कांस्टेबल बीना गोदियाल, कांस्टेबल दीपक, जयराज भंडारी, दीपक चंद और महिला कांस्टेबल गीता शामिल रहीं।

पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। एएचटीयू की इस कार्रवाई में उप निरीक्षक राखी रावत, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, महिला हेड कांस्टेबल बिना गोदियार, कांस्टेबल दीपक, जयराज भंडारी, दीपक चंद और महिला कांस्टेबल गीता शामिल रहे।

फिलहाल पुलिस फरार होटल संचालक की तलाश में दबिश दे रही है और रैकेट से जुड़ी अन्य कड़ियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क को उजागर कर लिया जाएगा।

Location : 

Published :