Pauri News: कोटद्वार में गुलदार का आतंक, खेतों में बकरी चरा रही महिला को उतारा मौत के घाट, आसपास के गांवों में दहशत

पौड़ी के कोटद्वार में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर मार दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 June 2025, 8:33 PM IST
google-preferred

पौड़ी: जनपद के कोटद्वार से रविवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। द्वारीखाल ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत जवाड़ के हलसी गांव में खेतों में बकरियां चरा रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। गांव में मातम पसरा है। घटना की सूचना के बाद पौखाल क्षेत्र के कानूनगो और पटवारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह घटना रविवार शाम को हुई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय लता देवी पत्नी जयवीर सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार महिला अपने घर के पास खेत में बकरियां चरा रही थीं। इस दौरान घात लगाए तेंदुए ने महिला पर अचानक से हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। महिला ने दम तोड़ दिया।

ग्राम पंचायत जवाड़ के पूर्व प्रधान राजेश मियां ने बताया कि झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक लता देवी पर हमला कर दिया। उनके चीखने की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन जब तक वे वहां पहुंचते लता ने दम तोड़ दिया था। उनकी गर्दन पर गहरे घाव के निशान मिले हैं।

घटना की सूचना तुरंत तहसील प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ आकाश गंगवार और दुगड्डा के रेंजर उमेश चंद्र जोशी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। डीएफओ आकाश गंगवार ने पुष्टि की है कि महिला की मौत गुलदार के हमले से हुई है।

उन्होंने बताया कि वनकर्मियों की टीम मौके पर भेज दी गई है और वह स्वयं घटना का जायजा लेने गांव पहुंचें। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में वनकर्मियों की तैनाती की जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि इंसानों पर हमला करने वाले ये गुलदार जंगली बाघ नहीं हैं बल्कि चिड़ियाघरों से छोडें गए तेंदुओं हैं जो इंसानों से नहीं डरते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द खूंखार गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

इस घटना के बाद जवाड़ के आसपास के गांव बिस्ताना, कांडाखाल, बनाली, पल्ला, बिरमोली, बड़ेथ, सुंडल, उडियारी, दीवा सहित कई गांवों में गुलदार को लेकर दहशत फैल गई है।

Location : 
  • Pauri

Published : 
  • 22 June 2025, 8:33 PM IST