पथरी पुलिस ने 72 घंटे में हत्याकांड से उठाया पर्दा, पत्नी और प्रेमी निकले कातिल

हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र में हुए ई-रिक्शा चालक प्रदीप की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 72 घंटे में सुलझा कर सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रदीप की हत्या उसकी पत्नी रीना ने अपने प्रेमी सलेक के साथ मिलकर की थी। दोनों आरोपी वारदात के बाद फरार होने की फिराक में थे, लेकिन पथरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन्हें धर दबोचा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 July 2025, 7:08 PM IST
google-preferred

Haridwar: हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र में हुए ई-रिक्शा चालक प्रदीप की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 72 घंटे में सुलझा कर सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रदीप की हत्या उसकी पत्नी रीना ने अपने प्रेमी सलेक के साथ मिलकर की थी। दोनों आरोपी वारदात के बाद फरार होने की फिराक में थे, लेकिन पथरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन्हें धर दबोचा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अंबुवाला निवासी प्रदीप का शव 14 जुलाई को उसके ही ई-रिक्शा में आम के बाग में मिला था। मृतक के पिता ओमप्रकाश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की तो कॉल डिटेल और लोकेशन से शक की सुई मृतक की पत्नी रीना और उसके गांव के ही सलेक नामक युवक पर टिक गई। दोनों घटना के बाद से ही फरार थे।

पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद रीना को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सलेक के साथ मिलकर पति की हत्या की बात कबूल कर ली। रीना ने बताया कि वह तीज की रस्म पूरी होते ही अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी करने की योजना बना चुकी थी। पुलिस ने सलेक को लक्सर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल, वरिष्ठ उप निरीक्षक यशवीर सिंह नेगी, चौकी प्रभारी फेरूपुर अशोक, उप निरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल सुशील कुमार, मुकेश चौहान, अजीत तोमर, नारायण राणा, अनिल सिंह और वसीम शामिल रहे।

थाना पथरी की इस त्वरित कार्रवाई की हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है। उन्होंने टीम को शाबाशी देते हुए कहा कि पुलिस की सक्रियता से एक बड़ा खुलासा हो सका है।

मृतक की पहली पत्नी से तीन बेटियां और दूसरी पत्नी रीना से दो बेटे हैं। अब पिता के चले जाने और मां के जेल जाने के बाद मासूम बच्चों के भविष्य पर अंधेरा मंडरा रहा है। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और लोग इस पारिवारिक कलह से उपजे हत्याकांड को लेकर हैरान हैं।

Location : 

Published :