मुजफ्फरनगर में देर रात गोलियों की गूंज; ट्रांसफार्मर चोरों से पुलिस की मुठभेड़, तीन घायल

मुजफ्फरनगर के शाहपुर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह और पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हो गए। कंटेनर से चोरी का सामान, अवैध हथियार और तांबे के तार बरामद हुए। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश शुरू की है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 25 October 2025, 12:57 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: शाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात पुलिस और ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि कुछ बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे। घायलों की पहचान राहुल, इरशाद और इरफान के रूप में हुई है, जिन पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी

सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला एक बड़ा गैंग कंटेनर वाहन में सवार होकर क्षेत्र में सक्रिय है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने अपनी टीम के साथ मीरपुर पुलिस चौकी के पास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान देर रात एक तेज रफ्तार कंटेनर पुलिस की चेकिंग टीम की ओर आता दिखाई दिया।

मुजफ्फरनगर में हत्या की मिस्ट्री सुलझी, सऊदी अरब से जुड़े तार; जानें पूरा मामला

फायरिंग से मचा हड़कंप

मीरापुर चौकी प्रभारी ने वायरलेस के जरिए आगे की चौकियों को सतर्क किया। कंटेनर पास के एक निजी अस्पताल के सामने जाकर सड़क किनारे फंस गया। पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन बदमाशों को गोली लगी और वे घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने तुरंत शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

कंटेनर से बरामद हुआ चोरी का माल और हथियार

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक कंटेनर, तीन अवैध असलाह, भारी मात्रा में ट्रांसफार्मर उपकरण और तांबे के तार बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था और बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर खोलकर तांबा चोरी करता था। बरामद कंटेनर से मिले औजारों से यह पुष्टि हुई कि गिरोह संगठित ढंग से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

फरार बदमाशों की तलाश में सर्च ऑपरेशन

सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गिरोह के कुछ सदस्य अंधेरे और खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और आसपास के सभी थाना क्षेत्रों को सतर्क किया गया है।

उन्होंने कहा, “यह गिरोह कई महीनों से मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और पड़ोसी जिलों में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। मुठभेड़ के बाद कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है।”

मुजफ्फरनगर में चला रहें थे नशे का कारोबार, जानें अब पुलिस ने क्या लिए एक्शन

पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा नुकसान

थाना शाहपुर प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि समय रहते मिली गुप्त सूचना और सटीक घेराबंदी के कारण पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि गिरोह का नेटवर्क अंतरराज्यीय स्तर पर फैला हुआ है और इस घटना से पुलिस को कई अन्य मामलों की कड़ियाँ भी मिल सकती हैं।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 25 October 2025, 12:57 PM IST