Nainital: पुलिस ने चोरी की 5 मोटरसाइकिल और स्कूटी के साथ 2 शातिर चोर 48 घंटे में दबोचे

नैनीताल पुलिस ने बाइक चोरों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने केवल 48 घंटों में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया आरोपी वाहन बेचने की योजना बना रहे थे।आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Nainital: नैनीताल पुलिस ने चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए मात्र 48 घंटों में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में चोरी की पांच मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को विकास कुमार मंडल पुत्र विनय कुमार मंडल निवासी नवादखेड़ा रामलाल कॉलोनी काठगोदाम ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की तहरीर थाना काठगोदाम में दी। साथ ही अन्य दो लोगों ने भी मोटरसाइकिल चोरी होने की तहरीर दी। तहरीरों के आधार पर एफआईआर नं0–133/25, 134/25 और 135/25 पंजीकृत की गई और मामले की विवेचना उप निरीक्षक रविन्द्र सिह राणा को सौंपी गई।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के निर्देश दिए। उनके आदेश पर प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी और नितिन लोहनी सीओ सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा की टीम गठित की गई।

कभी जीवन देती थी ये टंकी, अब बन गई ग्रामीणों के लिए मुसीबत, देहरादून के इस गांव में 18 दिन से नहीं आया पानी

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गौलापुल के पास लाल और काली रंग की मोटरसाइकिल UK04AG-1939 के साथ सौरभ आर्या (26) और संजय बिष्ट (24) को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने चोरी किए गए वाहनों को बेचने की बात स्वीकार की। सौरभ आर्या के निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य चोरी की मोटरसाइकिल और दो स्कूटी भी बरामद की, जिनके संबंध में पहले से एफआईआर दर्ज थी।

बरामद वाहन

1. मोटरसाइकिल UK04AG-1939 हीरो HF डीलक्स (एफआईआर 133/25)

2. मोटरसाइकिल UK04AG-1250 होंडा स्पैलंडर प्लस (एफआईआर 134/25)

3. मोटरसाइकिल UK04L-0785 पल्सर (एफआईआर 135/25)

4. हल्द्वानी डहरिया की पुरानी स्कूटी (चेसिस ME4JF082C68195002)

5. इकोटाउन डहरिया से चोरी स्कूटी एक्टिवा 4G (चेसिस ME4JF50CMHT18244)

अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के अनुसार, सौरभ आर्या के खिलाफ पहले से तीन एफआईआर दर्ज हैं, जबकि संजय बिष्ट के खिलाफ एक पूर्व पंजीकृत मामला है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक रविन्द्र राणा, कांस्टेबल अशोक रावत, प्रेम प्रकाश और सुरेन्द्र सिह शामिल थे।

दीपावली की चमक के पीछे छाया प्रदूषण का साया, नैनीताल की हवा हुई जहरीली

एसएसपी नैनीताल ने टीम की मेहनत को सम्मानित करते हुए प्रत्येक सदस्य को 2,500 रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की।

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 25 October 2025, 12:37 AM IST