हिंदी
उत्तराखंड़ के नैनीताल में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखा गया। नैनीताल में शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने गाजियाबाद से घूमने आए एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। सात लोगों से भरी एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी।
नैनीताल में हुआ भीषण हादसा
Nainital: उत्तराखंड़ के नैनीताल में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखा गया। नैनीताल में शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने गाजियाबाद से घूमने आए एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। सात लोगों से भरी एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में जीजा और साले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा सुबह लगभग 7:30 बजे गड्डू चेकपोस्ट से आगे बाजपुर रोड पर हुआ। UP 14 GN 4349 नंबर की टियागो कार तेज रफ्तार में चल रही थी। मोड़ पर आते ही ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए।
फर्जी आईएएस का जाल उजागर, चार राज्यों में फैला नेटवर्क; आलीशान दफ्तर से चला गिरोह का पूरा खेला
सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार कार सवार सभी लोग गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र के रहने वाले रिश्तेदार थे। हादसे में प्रदीप यादव (28) और उनके साले राहुल (18) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल हुए लोगों में विवेक यादव (23), दीपांशु, प्रदीप की पत्नी ज्योति (27), उनकी तीन साल छह महीने की बेटी परी और डेढ़ साल की बच्ची किट्टू शामिल हैं। सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के बाद घायलों को पहले बाजपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन की हालत गंभीर बताई। स्थिति को देखते हुए दो घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से CHC कालाढूंगी रेफर किया गया।
डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों की स्थिति पर नजर रखे हुए है और बेहतर इलाज का प्रयास किया जा रहा है।
हादसे की जानकारी कार मालिक बिट्टू और उनके पड़ोसी विक्रांत डागर को दी गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं और सुबह गाजियाबाद से नैनीताल घूमने निकले थे।
परिवार के दो सदस्यों की मौत और कई घायलों की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
नैनीताल: नशा विरोधी अभियान में हल्द्वानी पुलिस की बड़ी सफलता, 896 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाया और इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया। अधिकारियों ने बताया कि परिजनों की शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने फिर एक बार साबित कर दिया है कि पहाड़ी क्षेत्रों में तेज रफ्तार और लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।