

नैनीताल के रामनगर ब्लाक प्रमुख की सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी मंजू नेगी ने जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा की हंसी जलाल को भारी मतों से करारी शिकस्त दी।
रामनगर ब्लॉक प्रमुख बनीं मंजू नेगी
नैनीताल: रामनगर विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख की सीट पर मंजू नेगी ने अपने कब्जे में कर ली। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख पद पर संजय नेगी तो कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख पद पर मीना रावत ने जीत दर्ज की।
रामनगर विकासखंड के अंतर्गत जीत दर्ज करने वाले 31 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान की कार्रवाई में भागीदारी की। मतदान में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार ब्लॉक प्रमुख पद पर इस बार भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्दलीय के तौर पर मंजू नेगी ने जहां एक और अपनी दावेदारी की थी तो वहीं भाजपा ने हंसी जलाल को इस पद पर अपना प्रत्याशी बनाया था।
गुरुवार शाम मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम प्रमोद कुमार ने परिणामों की घोषणा की। ब्लॉक प्रमुख पद पर मंजू नेगी ने 19 मत प्राप्त कर ब्लॉक प्रमुख पद पर जीत दर्ज की तो भाजपा की हंसी जलाल को केवल 12 मत मिले।
इसके अलावा ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख पद पर संजय नेगी ने 20 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। तो वहीं उनकी प्रतिद्वंदी कंचन चौधरी को मात्र 11 मत मिले। तो वही कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख पद पर मीना रावत ने 18 मत प्राप्त कर शानदार जीत दर्ज की जबकि उनकी प्रतिद्वंदी बसंती आर्य को मात्र 12 मत प्राप्त हुए। इस पद पर एक क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा किसी को भी मत नहीं दिया गया था।
Video: रामनगर में मूसलधार बारिश से कोसी नदी का बहाव, गर्जिया मंदिर के पास दुकानों का नुकसान
सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के समर्थकों में परिणाम आने के बाद खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं समर्थको जीत दर्ज करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों का माला पहनकर ढोल नगाड़े एवं आतिशबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया।
तो वही नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी और नवनिर्वाचित ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि रामनगर विकासखंड के रुपए विकास कार्यों को अब तेजी के साथ किया जाएगा।