रामनगर में ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई; कई मेडिकल स्टोर्स पर ताले, प्रतिबंधित दवाइयों का खुलासा

रामनगर में ड्रग्स विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की, जिसमें 12 मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की गई। तीन दुकानों पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं और उनके लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई है। अभियान लगातार जारी रहेगा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 August 2025, 10:32 AM IST
google-preferred

Ramnagar: नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र में ड्रग्स विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए औचक छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान टीम के पहुंचने की भनक मिलते ही कई मेडिकल स्टोर मालिक अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए। बता दें कि विभाग की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चला अभियान
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई, जिसमें कुल 12 दुकानों को जांच के दायरे में लिया गया।

तीन मेडिकल स्टोर्स में पाई गईं गंभीर अनियमितताएं
जांच के दौरान महालक्ष्मी मेडिकल, न्यू लाइफ मेडिकल और हैप्पी लाइफ मेडिकल में भारी अनियमितताएं सामने आईं। इन तीनों मेडिकल स्टोर्स पर दवाइयों के रिकॉर्ड, स्टोरेज, लाइसेंस संबंधित नियमों का उल्लंघन पाया गया। विभाग ने इन दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

दो दुकानों को नोटिस, एक पर सील
इसके अलावा दो अन्य मेडिकल स्टोर्स में भी कमियां पाई गईं, जिन्हें विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गईं। इस स्टोर को मौके पर ही सील कर दिया गया और लाइसेंस रद्द करने के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है।

भागे दुकानदारों की लिस्ट तैयार, जल्द होगी कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई की भनक लगते ही जो दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए, उनकी पहचान की जा रही है। मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि इन सभी की सूची तैयार की जा रही है और शीघ्र ही इनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

ड्रग्स विभाग का अभियान जारी रहेगा
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि ड्रग्स विभाग का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। स्वास्थ्य सुरक्षा और कानून के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी मेडिकल स्टोर्स की समय-समय पर जांच की जाएगी।

स्थानीय लोगों में सराहना, व्यापारियों में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने ड्रग्स विभाग की सराहना की है। वहीं, मेडिकल व्यापारियों में खलबली मच गई है। कई दुकानदार अब अपने दस्तावेजों और स्टॉक की जांच में जुट गए हैं ताकि भविष्य में कार्रवाई से बचा जा सके।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 13 August 2025, 10:32 AM IST

Advertisement
Advertisement