Haridwar News: स्वतंत्रता दिवस पर हरिद्वार में बंद रहेगी ये चीज, जानें पूरी खबर

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद हरिद्वार में सभी प्रकार की देशी-विदेशी शराब, बीयर और भांग की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: रवि पंत
Updated : 12 August 2025, 9:19 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद हरिद्वार में सभी प्रकार की देशी-विदेशी शराब, बीयर और भांग की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 15 अगस्त 2025 को कानून एवं लोक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से जिले के सभी मदिरा और भांग के ठेके बंद रहेंगे।

मुआवजा लाइसेंसधारियों को नहीं दिया जाएगा...

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के दिन जनपद की सभी देशी/विदेशी मदिरा और बियर की थोक एवं फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन स्थलों को बंद रखा जाएगा। इसमें एफएल-6 सम्मिश्र बार, एफएल-7 रेस्टोरेंट बार, एफएल-9/9ए, विक्रेताओं के थोक एवं फुटकर बिक्री केंद्रों के साथ-साथ भांग की बिक्री के अनुज्ञापन भी पूरी तरह बंद रहेंगे। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस दिन की बंदी का कोई आर्थिक प्रतिपूर्ति या मुआवजा लाइसेंसधारियों को नहीं दिया जाएगा।

प्रशासन का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस देश की आज़ादी का पर्व है, और इस दिन को गरिमा एवं शांति के साथ मनाना हर नागरिक का कर्तव्य है। शराब और भांग की बिक्री पर रोक से संभावित असामाजिक गतिविधियों और विवादों को रोका जा सकेगा। यह निर्णय कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और आम जनमानस में सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि संबंधित विभागों को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। यदि किसी भी स्थान पर आदेश का उल्लंघन पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग, पुलिस और प्रशासनिक टीम संयुक्त रूप से निरीक्षण अभियान चलाकर सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मदिरा या भांग की दुकान से बिक्री न हो।

15 अगस्त को शराब और भांग की सभी दुकानें पूरी तरह बंद...

प्रशासन ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस आदेश का पालन करें और स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से मनाएं। साथ ही सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का आह्वान किया गया है। इस आदेश के लागू होने से जनपद में 15 अगस्त को शराब और भांग की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी, जिससे उत्सव का माहौल अनुशासित और सुरक्षित बना रहेगा।

E20 फ्यूल पर अफवाहें बेबुनियाद: पेट्रोलियम मंत्रालय ने दी सफाई, बताया सुरक्षित और फायदेमंद

 

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 12 August 2025, 9:19 PM IST