

नैनीताल के रामनगर में सोमवार को करणी सेना ने तंबाकू कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
करणी सेना का तंबाकू कंपनी के खिलाफ हल्ला बोल
नैनीताल: जनपद के रामनगर में करणी सेना ने सोमवार को कुबेर तंबाकू कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने एसडीएम प्रमोद कुमार कुमार के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार करणी सेना के जिला अध्यक्ष सूरज चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पहुंचकर कुबेर तंबाकू कंपनी के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए एसडीएम प्रमोद कुमार के माध्यम ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजते हुए कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते करणी सेना के कार्यकर्ता
जानकारी के अनुसार संगठन के जिला अध्यक्ष सूरज चौधरी ने बताया कि कुबेर कंपनी के मालिक द्वारा कुबेर तंबाकू के रैपर पर भगवान कुबेर का चित्र लगाया है जो की हिंदू भावनाओं के अपमान करने के बराबर है।
उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन करने के बाद लोग इस रैपर को जमीन पर फेंकने के साथ ही कूड़े में फेंक देते हैं। इसके अलावा इसका रैपर पैरों से भी कुचला जाता है।
सूरज चौधरी ने कहा कि इस बाबत उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व कोतवाली पुलिस को तहरीर भी सौंपी गई थी लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से शीघ्र कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए हिंदू भावनाओं को बचाए रखने की मांग की है।