हल्द्वानी में टीचर ने कक्षा 4 की छात्रा को बेरहमी से पीटा, कान का पर्दा फटा

जनपद के हल्दवानी में एक स्कूल टीचर के बच्ची को बेरहरमी से पीटने का मामला सामने आया है जिससे स्कूली बच्चों में स्कूल जाने को लेकर भय बैठ गया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 3 August 2025, 4:58 PM IST
google-preferred

नैनीताल: हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। स्कूल में तैनात टीचर ने कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे छात्रा का कान का पर्दा फट गया और कान से खून बहने लगा।  घर पहुंची छात्रा को परिजनों निजी अस्तपाल में इलाज के लिए ले गए। परिजनों ने शिक्षिका के खिलाफ  मामला दर्ज किया है।

मामला लाईन नम्बर (12) स्थित शाईनिंग स्टार स्कूल का है। पीड़ित छात्रा की पहचान 13 वर्षीय समरीन अंसारी के रूप में हुई है जो कक्षा चार में पढ़ती है।

पिटाई से बच्ची का कान में आयी चोट

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना लाईन नम्बर 18 निकट चिराग अली शाह की मजार निवासी आसमा पत्नी जावेद ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि उनकी बेटी समरीन अंसारी (13) शाईनिंग स्टार स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती है। उसकी बेटी के कान और सर में तकलीफ़ है। इसकी जानकारी उसके द्वारा पूर्व में स्कूल प्रबंधक को दे दी गई थी।

इसी बीच बीती 29-07-25 दिन मंगलवार को स्कूल में तैनात शिक्षिका ऐना ने उसकी बेटी समरीन अंसारी की बुरी तरह पिटाई कर दी। टीचर ऐना ने उसकी बेटी को थप्पड़ और लात भी मारी। जिस कारण उसकी बेटी के कान का पर्दा फट गया और उसके कान से खून बहने लगा। साथ ही उसके शरीर में चोट आई है वहीं कान में भी सूजन आ गई है।

पीड़िता की मां ने बताया कि छात्रा का उपचार करवाने की बजाय शिक्षिका ने बच्ची को तीन घंटे तक कक्षा में बैठाएं रखा। छात्रा के कान में सूजन भी आ गई। जब छात्रा घर पहुंची तो परिजनों को आपबीती बताई।

जिसके बाद परिजन उसे स्कूल लेकर पहुंचे और घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपी शिक्षका के खिलाफ कार्रवाई की बात करने लगे लेकिन स्कूल प्रबंधन ने परिजनों की एक ना मानी और उल्टा उसे धमकाने लगे। जिसके बाद परिजनों ने पीड़ित छात्रा को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार किया गया।

बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षका ऐना ने उसकी बेटी का न तो इलाज कराया और न ही उन्हें इस बारे में सूचना दी। उसकी बेटी 3 घंटे तक दर्द के मारे स्कूल में तड़पती रही। स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब उसकी बेटी घर आई तो आप बीती बताई।

जिसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर स्कूल पहुंची तो वह मौजूद शिक्षिका ऐना, सीमा और सबा द्वारा उसके साथ बदतमीजी की गई तथा उल्टा उसे धमकाने लगे। इस दौरान अधिक दर्द होने के कारण आनन फानन में उसने अपनी बेटी को हल्द्वानी के नीजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसे छूट्टी दे दी।

पुलिस ने समरीन अंसारी की मां आसमां की शिकायत पर आरोपित शिक्षिका ऐना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इधर पीड़ित छात्रा के पिता जावेद ने आरोपित शिक्षिका के खिलाफ सीजीएम में वाद दायर किया है। जिसकी सुनवाई सोमवार को होनी है।

 

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 3 August 2025, 4:58 PM IST