नैनीताल: नंदा देवी महोत्सव को लेकर प्रशासन एक्शन में

नैनीताल में 28 अगस्त से 5 सितंबर तक चलने वाले नंदा देवी महोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर में तैनात पुलिस बल को सतर्क रहकर ड्यूटी करने और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 29 August 2025, 3:09 AM IST
google-preferred

Nainital: नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव 28 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर सुरक्षा और यातायात की तैयारियों को लेकर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने शहर में तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया।

उन्होंने कहा कि महोत्सव श्रद्धा और आस्था का केंद्र है और हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक यहां पहुंचते हैं। ऐसे में भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए और सभी पुलिस कर्मी सतर्क रहकर पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करें।

एसएसपी ने साफ निर्देश दिए कि मेला कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात कर्मी पूरी तरह सक्रिय रहें। डॉग स्क्वॉड और बीडीएस टीमों के साथ अग्निशमन और संचार टीमें भी हर समय तैयार रहें।

सीसीटीवी से लगातार निगरानी हो और खुफिया टीमें संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और तुरंत सूचना साझा करें। महोत्सव के दौरान आपराधिक तत्वों से निपटने के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही लगातार चेकिंग और फ्रिस्किंग की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस और यातायात अधिकारियों को पर्याप्त बल की व्यवस्था करने और अन्य विभागों से तालमेल बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए। यातायात व्यवस्था को लेकर भी खास प्लान तैयार करने को कहा गया है ताकि शोभा यात्रा और कदली वृक्ष के नगर भ्रमण के समय कोई दिक्कत न हो।

ब्रीफिंग में एसपी क्राइम और ट्रैफिक डॉ जगदीश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हेम चंद्र पंत, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, पुलिस दूरसंचार से प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार बिष्ट, यातायात निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट, मेलाधिकारी उमेश कुमार मालिक, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल समेत अन्य अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 

Location :