नैनीताल: डीएसए पार्किंग मैदान फिर से चालू, रोजाना होगी दो लाख रुपये की आमदनी
नैनीताल नगर पालिका की डीएसए पार्किंग मैदान के समतलीकरण का काम पूरा होने के बाद फिर से चालू कर दी गई है। इससे पालिका को रोजाना करीब दो लाख रुपये की आमदनी होती है। पार्किंग बंद रहने से पालिका को आर्थिक नुकसान हुआ था। कर निरीक्षक दीपेंद्र बमोला ने बताया कि अब पार्किंग फिर से शुरू होने से आय में सुधार होगा। नंदादेवी महोत्सव के दौरान पार्किंग फिर से बंद रहेगी जिससे आमदनी प्रभावित होगी।