नैनीताल: हल्द्वानी में चोरी के माल के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार

नैनीताल के हल्द्वानी में गुरुवार को पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 8 May 2025, 6:33 PM IST
google-preferred

नैनीताल: हल्द्वानी एसओजी और मुखानी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने मधुवन कॉलोनी स्थित एस मोड़ से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए हैं। दोनों को पुलिस ने कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 25 अप्रैल को कमला भण्डारी ने थाना मुखानी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। दर्ज तहरीर के अनुसार 17-18 अप्रैल की रात को उनके घर से आभूषण और अन्य सामान चोरी हो गए थे।

पुलिस गिरफ्त में शातिर चोर

जानकारी के अनुसार  इस मामले में एफ.आई.आर. नं. 106/25 के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। थानाध्यक्ष विजय मेहता और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की।

इस दौरान कैमरे में 02 संदिग्ध दिखायी दिये जिनकी तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा सभी सम्भावित जगहों पर दबिश दी गई व मुखबिर से सूचना ली गई।

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

इस जांच में दो संदिग्धों की पहचान हुई, जिसके बाद पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। 7 मई को पुलिस ने मधुवन कॉलोनी स्थित एस मोड से इन दोनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए।

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि करीब 15-16 दिन पहले हमारे द्वारा हल्द्वानी में घर की रेकी कर ताला तोड़कर सामान चोरी किया। आरोपियों से एक अदद गले की चैन पीली धातु, कैमरा मय एक एडेप्टर मय दो चार्जर तथा कान के टाप्स पीली धातु बरामद हुआ।

एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र आर्य गिरफ्तार आरोपी की पहचान महेन्द्र पाल (54 वर्ष) और रामभरोसे (36 वर्ष) के रूप में हुई है जो शातिर अपराधी हैं। महेन्द्र पाल दिल्ली के ख्याला क्षेत्र का निवासी है, जबकि रामभरोसे उत्तर प्रदेश के अकरोली गांव का रहने वाला है।

दोनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। महेन्द्र पाल पर 22 और रामभरोसे पर 34 मामले दिल्ली और अन्य स्थानों पर पंजीकृत हैं। दोनों को पुलिस ने कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 8 May 2025, 6:33 PM IST

Advertisement
Advertisement