हरिद्वार में कारगिल विजय दिवस वीरों को ऐसे दी गई श्रद्धांजलि! छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

हरिद्वार में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रावली महदूद में आज देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक भव्य बहुउद्देशीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई।

Haridwar: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रावली महदूद में आज देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक भव्य बहुउद्देशीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन “मेरा भारत” युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की सहयोगी संस्था बहूउदय लोक सेवा संस्थान के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। इसके उपरांत विद्यालय प्रांगण में निबंध एवं चित्रण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस, वीरता और देशभक्ति को शब्दों एवं चित्रों में उतार कर सभी को भावविभोर कर दिया। निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के बाद निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान मुस्कान और तृतीय स्थान दीक्षा को मिला। वहीं प्राची शर्मा को सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी घोषित किया गया, जिन्होंने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया।

कार्यक्रम को और सार्थक बनाते हुए विद्यालय में हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों एवं छात्रों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। शिक्षकों में श्रीमती इंदु चौहान, मधु ठाकुर, शिखा, मोनिका मौर्य, आराधना शर्मा, प्रियांशु, पृथ्वी गुप्ता, निशा, सृष्टि राय, रेनू और सरिता आदि ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

बहूउदय लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार पाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे शहीदों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार एवं संस्थान की ओर से विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। इस आयोजन ने विद्यार्थियों के मन में देशभक्ति, पर्यावरण जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को नई ऊर्जा दी और उन्हें भविष्य में बेहतर नागरिक बनने की प्रेरणा दी।

 

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 27 July 2025, 4:36 AM IST