Kargil Diwas 2025: जहाँ सांसें थमीं, वहाँ तिरंगा लहराया… कारगिल के वीरों की आवाज़ अब भी गूंजती है बर्फ में?
1999 की गर्मियों में लड़ी गई कारगिल जंग को आज 26 साल हो चुके हैं, लेकिन इस युद्ध की एक कहानी ऐसी भी है जो टोलोलिंग, टाइगर हिल या पॉइंट 4875 जितनी ही ऊंची है – वो कहानी है सैनिकों की चिट्ठियों की, उनकी भावनाओं की, जो उन्होंने बर्फीली चोटियों से अपने घर भेजी थीं।