फतेहपुर: कारगिल विजय दिवस पर मशाल जुलूस निकाला, युवा मोर्चा ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया याद
फतेहपुर में कारगिल विजय की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व मे आम जन मानस द्वारा मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो कि 60 दिनो तक चलने के उपरान्त 26 जुलाई को भारत विजय के साथ समाप्त हुआ। कारगिल विजय की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व मे आम जन मानस द्वारा मसाल जुलूस का आयोजन किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय जवानो के सम्मान मे वर्मा चौराहे से पटेल नगर चौराहे तक भारत माता कि जय के नारो के साथ विजय ज्योति के रुप मे मसाल जुलूस निकाला गया। जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर द्विपक्षीय वार्ता भारत शांति पुर्ण ढंग से हल करने का घोषणा पत्र का उलंघन करते हुए पाकिस्तान अपने सैनिको और अर्ध सैनिक बलो को छिपा कर नियन्त्रण रेखा के पार भेजने लगा।
यह भी पढ़ें |
करगिल विजय दिवस: 21 साल पहले पाक को धूल चटाने वाले अमर वीर शहीदों को देश भर में श्रद्धांजलि
अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनने के बाद अंततः भारत सरकार के तत्कालीन प्रधानमन्त्री अटलबिहारी बाजपेई ने आपरेशन विजय के नाम से दो लाख सैनिको को कारगिल क्षेत्र मे भेजा। इस युद्ध मे 527 सैनिको ने अपने जीवन का बलिदान देते हुये भारत को विजयश्री दिलायी।
बताया कि विजय दीप 25 घण्टे तक जलता रहेगा साथ ही 26 जुलाई को सुबह से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिताओं के बाद प्रेक्षाग्रह मे पूर्ण समापन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रवासी रुद्र मिश्र, जिला महामन्त्री प्रसून तिवारी, ऐश्वर्य सिंह चन्देल, आशीष तिवारी, गौरव अग्रहरी, सावन गुप्ता, सत्यम बाजपाई, कुलदीप मौर्य, अनुभव शुक्ला, आशुतोष पाल, सत्यम अग्रवाल, अमित गुप्ता, घनश्याम राजपूत, निर्भय यादव, सत्यम अग्रवाल, आदित्यंश सिंह, सूचित सिंह, राज पटेल, गौरव, बिपिन, पीयूष, शिवम, आशीष, गौरव, शिशिर, आदित्य, तनिष्क, आर्यन, आदर्श, सुधांशु, सुयश अंबेडकर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
Kargil Vijay Diwas: पीएम मोदी आज कारगिल में वीर बलिदानियों को देंगे श्रद्धांजलि, दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग का करेंगे शिलान्यास