

केदारनाथ धाम में आज एक और बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हादसा
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के केदारनाथ में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बाद एक हादसा सुनने को मिल रहा है, जो वहां मौजूद यात्रियों को भयभीत कर रहा है। बता दें कि केदारनाथ में एक और हादसा घटा है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आज यानी बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल है। यह भयानक हादसा जंगल चट्टी के पास बिजली पोल नंबर 153 के पास हुआ। जहां तीन से चार लोग पहाड़ी से नीचे खाई में जा गिरे।
बचाव कार्य में दो शव बरामद
बता दें कि यह घटना आज सुबह करीब 11 बजकर 33 मिनट की है। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। बचाव कार्य में अब तक 2 शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि 3 घायल यात्रियों को कंडी के माध्यम से गौरीकुंड अस्पताल भेजा गया है। हादसे में घायल हुए व्यक्तियों में एक को हल्की चोट आई है जबकि दो की हालत गंभीर है।
घायल और मृतक की हुई पहचान
घटना को लेकर रेस्क्यू टीम के अनुसार एक और व्यक्ति के खाई में गिरने की संभावना जताई जा रही है, जिसकी तलाश में अभियान जारी है। मृतक की पहचान नितिन कुमार निवासी जम्मू-कश्मीर (पालकी मजदूर) और चंद्रशेखर निवासी जम्मू-कश्मीर (पालकी मजदूर) के रूप में हुई है।
वहीं घायल का विवरण संदीप कुमार (22 वर्ष) निवासी जम्मू-कश्मीर (पालकी मजदूर), नितिन मन्हास (16 वर्ष) निवासी जम्मू-कश्मीर (पालकी मजदूर) और आकाश चितरिया (40 वर्ष) निवासी गुजरात (यात्री) के नाम से हुई है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की अपील
खबर लिखने तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि पहाड़ी मार्ग पर फिसलन और दुर्गम रास्ते के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ है। वहीं प्रशासन ने यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है।
रेस्क्यू टीम ने कुशलता से घायलों को खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तत्काल गौरीकुंड अस्पताल भिजवाया। तीन घायलों में एक महिला को हल्की चोटें और दो पुरुषों को गंभीर चोटें आई हैं। प्रशासन ने घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की है। दुर्भाग्यवश, दो डंडी कंडी संचालको की इस हादसे में मृत्यु हो गई।