

राजधानी में सक्रिय लल्लन गैंग आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दो बड़ी चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। बरामद माल की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
देहरादून: जिला पुलिस ने बुधवार को राजधानी में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर लल्लन गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 कीमती मोबाइल फोन, एक स्कूटी, आभूषण और अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस ने गैंग के सरगना लल्लन और उसके साथी राजू को गिरफ्तार किया है। लल्लन मूल रूप से बिहार का निवासी बताया जा रहा है जो लंबे समय से देहरादून में रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था। उसके गिरोह के सदस्य चोरी के बाद सामान छिपा देते थे और मौका देखकर बेचने की फिराक में रहते थे।
इन चोरियों का किया खुलासा
पुलिस ने बताया कि गैंग ने शहर में दो बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। गिरोह के सदस्यों ने गांधी रोड स्थित एक मोबाइल शॉप से दर्जनों महंगे मोबाइल पार कर दिए थे।
इसके अलावा प्रेमनगर क्षेत्र में बंद पड़े घर को निशाना बनाकर स्कूटी, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिया था।
दोनों वारदातों से पुलिस सकते में थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने गैंग की गतिविधियों पर नजर रखी और आखिरकार लल्लन गैंग के सरगना व उसके साथी को दबोच लिया।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बेहद शातिर किस्म के हैं। ये वारदात के दौरान कभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे, ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके। चोरी का सामान छिपाकर रखने और बाद में ठिकाने लगाने की पूरी प्लानिंग बनाते थे।
देहरादून: लच्छीवाला टोल प्लाजा को एलीफेंट कोरिडोर क्षेत्र से हटाने की मांग
देहरादून एसएसपी ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि लल्लन गैंग लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। गिरफ्तारी से कई और चोरियों के राज खुलने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।
देहरादून: नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर पहुंची डोईवाला, हुआ भव्य स्वागत
गिरफ्तार किए गए लल्लन और राजू को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जबकि नाबालिग को जे.जे. बोर्ड के आदेश पर बाल सुधार गृह भेजा गया।
देहरादून: पहचान बदलकर महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाने वाला गिरफ्तार
इस सफलता के बाद स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने राहत की सांस ली है। लगातार हो रही चोरियों से परेशान लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी करार दिया है।