

देहरादून के विकासनगर में पहचान बदल-बदल कर महिलाओं को सम्मोहित कर दोस्ती करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
महिलाओं को फंसाने वाला गिरफ्तार
देहरादून: जनपद के विकासनगर में रविवार शाम को अपनी पहचान बदल कर महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी शख्स की पहचान इफराज अहमद लोलू पुत्र इकबाल निवासी अनंतनाग जम्मू के रुप में हुई है। जो डीबीएस कॉलेज सेलाकुई रहता है।
जानकारी के अनुसार थाना सेलाकुई पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक सेलाकुई मे किराये पर रहता है। वह अपने आप को अमीर बताकर और अपनी पहचान बदल बदल कर कई युवतियो को प्रेमजाल में फंसा चुका है ।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि उक्त व्यक्ति मनचला युवक है जो अपने आप को बडा अमीर आदमी बताकर अपनी पहचान छुपाकर अलग अलग युवतियो से दोस्ती करने का शौक रखता है ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपनी पहचान छिपाकर उक्त कृत्य करने के मामले में संबंधित धाराओं में 172 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है।
देहरादून: चुनावी रंजिश में युवक के साथ मारपीट, पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार
ऑपरेशन कालनेमी के तहत दून पुलिस ने यह बड़ी कार्यवाही की है।
इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.