देहरादून: चुनावी रंजिश में युवक के साथ मारपीट, पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार

देहरादून के विकासनगर में चुनाव रंजिश को लेकर युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीडित शख्स ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 4 August 2025, 8:04 PM IST
google-preferred

देहरादून: विकास नगर में चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक के साथ मारपीट की गई। पीड़ित युवक हरबर्टपुर पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।

बता दें कि 24 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत एटन बाग में प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों के दो पक्षों में विवाद हुआ था। अभिषेक पुत्र दिनेश कुमार निवासी एटन बाग हरबर्टपुर पुलिस चौकी पहुंचा। उसने पुलिस चौकी हरबर्टपुर में तहरीर देकर कहा कि उसकी जान को खतरा है उसने बताया कि 24 जुलाई को मतदान के दिन कुछ लोगों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी है।

पीड़ित ने बताया कि अब उसे फोन पर जान से मारने की धमकिया मिल रही हैं। उसने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसका मुकदमा दर्ज कर उक्त आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।

अभिषेक पुत्र दिनेश कुमार निवासी एटन बाग ने मीडिया को सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी दी है।

उसने कहा कि वह पुलिस प्रशासन के चक्कर काट रहा है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। अब देखने वाली बात यह हो गई थी क्या अभिषेक को न्याय मिल पाएगा या नहीं

Location : 
  • Vikas Nagar

Published : 
  • 4 August 2025, 8:04 PM IST