

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने खौफनाक कदम उठाकर सभी को दंग कर दिया। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खबर
हरिद्वार (कनखल): हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र स्थित जमालपुर कला से बीते दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यहां एक ई-रिक्शा चालक ने घरेलू विवाद के चलते पहले तो अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने अनुसार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस टीम छत के रास्ते अंदर दाखिल हुई। अंदर का दृश्य देखकर हर कोई सन्न रह गया। कमरे में महिला का खून से लथपथ शव पड़ा था और वहीं कुछ दूरी पर पति का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान ई-रिक्शा चालक ऋषि कुमार (32 वर्ष) निवासी जमालपुर कला और उसकी पत्नी वर्षा (28 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आपसी विवाद के चलते ऋषि कुमार ने पहले डंडे और लोहे की रॉड से वर्षा की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद ऋषि ने कपड़े सुखाने वाले एंगल का इस्तेमाल कर फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली।
पड़ोसियों ने बताई पति-पत्नी के संबंध
पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती थी, लेकिन इस हद तक मामला बढ़ जाएगा, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक घर से कोई हलचल नहीं हुई तो लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मामले पर सीओ का बयान
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी और थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। एक घरेलू विवाद कैसे दो जिंदगियों को निगल गया, यह सोचकर हर कोई सदमे में है। पुलिस अब परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना की मूल वजह क्या रही।