

देहरादून में रातभर हुई भारी बारिश ने झबरावाला समेत कई इलाकों में तबाही मचाई। एक ही परिवार के 13 लोग खतरे में हैं। पुल क्षतिग्रस्त, स्कूलों में जलभराव और फसलों को नुकसान हुआ है। मरम्मत कार्य की प्रक्रिया शुरू।
Dehradun: बीती रात हुई मूसलधार बारिश ने देहरादून के कई इलाकों में तबाही मचा दी। शनिवार रात 1 बजे से शुरू हुई बारिश ने झबरावाला, भानियावाला और केशवपुरी बस्ती जैसे इलाकों को बुरी तरह प्रभावित किया। झबरावाला मुस्लिम बस्ती में राजाजी टाइगर रिजर्व से आए बरसाती खाले का पानी तेजी से फैल गया, जिससे पुल की विंग दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और पुल के गिरने का खतरा बना हुआ है। शहीद हसन नामक निवासी का शौचालय भूस्खलन में बह गया और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उनके परिवार के 13 सदस्य खतरे में हैं।
Dehradun News: डोईवाला में बारिश से जलभराव और भूस्खलन ने मचाई आफत, 13 लोगों की जान खतरे में
केशवपुरी बस्ती के प्राथमिक विद्यालय में जलभराव से बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हुई। भानियावाला में बिजली गिरने और गन्ने की फसल के गिरने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हथनी कुंड के आसपास भी घरों में पानी घुस आया। नगर के कई मुख्य मार्गों पर जलभराव की स्थिति रही। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता योगेश्वर देवराड़ी ने बताया कि झबरावाला पुल की मरम्मत के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है और उच्च अधिकारियों को स्थिति की जानकारी दे दी गई है।
Dehradun: उप जिला चिकित्सालय विकास नगर में मिला डेंगू का एक मरीज, स्वास्थ्य विभाग सक्रिय