

बीती देर रात हुई लगातार बारिश से झबरावाला सहित आसपास के इलाकों में जलभराव व भूस्खलन हुआ। पुल और मकान क्षतिग्रस्त हुए, 13 लोगों की जान खतरे में है। सिंचाई विभाग ने पुल की मरम्मत के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।
भारी बारिश से झबरावाला में बस्ती और पुल हुए बर्बाद
Doiwala: बीती देर रात से शुरू हुई भारी बारिश ने झबरावाला क्षेत्र में कहर बरपाया। लगभग 1 बजे से शुरू हुई बारिश कई घंटों तक जारी रही, जिससे केशव पूरी बस्ती के प्राथमिक विद्यालय में पानी भर गया। सुबह बच्चों को स्कूल जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि स्कूल परिसर जलमग्न था।
बारिश के चलते नगर के कई मुख्य मार्गों पर जलभराव की स्थिति बनी, जिससे आवाजाही प्रभावित हुई। भानियावाला क्षेत्र में गन्ने की फसल बर्बाद हो गई, वहीं बिजली गिरने की घटना से स्थानीय लोग भयभीत रहे।
Crime in Dehradun: डोईवाला में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
मारखम ग्रांट झबरावाला मुस्लिम बस्ती में राजाजी टाइगर रिजर्व के बरसाती खाले से आई तेज पानी की टक्कर ने भारी तबाही मचाई। बस्ती के निवासी शहीद हसन के शौचालय को भूस्खलन ने बहा दिया। साथ ही मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस परिवार के 13 लोगों की जान जोखिम में आ गई है।
देहरादून में भारी बारिश से तबाही, झबरावाला पुल क्षतिग्रस्त, 13 लोगों की जान पर खतरा! देखिए रिपोर्ट#Uttarakhand #Dehradun #FloodAlert #REPORT #Latest_news pic.twitter.com/uilPpnLJQG
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 23, 2025
झबरावाला के पुल की विंग भी बारिश के पानी से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे पुल की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थानीय निवासी रणजोत सिंह ने बताया कि बरसाती खाले के पानी ने आसपास के क्षेत्रों में व्यापक नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि यह नाले आज से नहीं बहुत पहले से हैं, जिसका समय-समय पर रखरखाव होता है और विभागों द्वारा कार्रवाई भी होती है। जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली उन्होंने तुरंत आपदा प्रबंधन को सूचित किया। जिसके बाद उन्होंने विभाग के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए।
वहीं सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता योगेश्वर देवराड़ी ने बताया कि पुल की मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाया जा रहा है और उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।
Dehradun: उप जिला चिकित्सालय विकास नगर में मिला डेंगू का एक मरीज, स्वास्थ्य विभाग सक्रिय
स्थानीय प्रशासन और विभागीय अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत कार्यों में जुटे हैं। आगामी दिनों में मौसम के हालात के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।