

देहरादून के डोईवाला में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आयी है। जंगल में युवक के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
युवक का शव बरामद Image (Internet)
देहरादून: जनपद के डोईवाला में मंगलवार को माजरी ग्रांट के शेरगढ़ जाखन के जंगल में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना से माजरी ग्रांट के शेरगढ़ जाखन के जंगल में हुई। मृतक की पहचान हरविंदर (36) निवासी शेरगढ़ जाखन के रूप में हुई है
प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली एक युवक का शव जंगल में है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमीज का फंदा बनाकर पेड़ पर लटके युवक के शव को पाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया सुसाइड का मामला लग रहा है। मृतक हरविंदर बीते सोमवार को घर से निकला था इसके बाद वह नहीं लौटा। मंगलवार की सुबह खोजबीन की गई तो उसका शव को जंगल में पेड़ से लटका मिला।
पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
13 अगस्त को डोईवाला में आत्महत्या की वारदात सामने आयी थी। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के प्रेमनगर गुरुद्वारा रोड में एक छात्र ने आत्महत्या की। 22 वर्षीय युवक यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था।
डोईवाला पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन बाद ही छात्र को पढ़ाई पूरी करने यूक्रेन जाना था, लेकिन उससे पहले ही उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
हर्ष सैनी यूक्रेन से एमबीबीएस कर रहा था। इस बार उसका फोर्थ ईयर था। एक महीने पहले ही वो घर आया था।
जानकारी के अनुसार हर्ष सैनी रोज की भांति खाना खाकर अपने दो मंजिला मकान पर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था। सुबह जब उनके पिताजी बेटे को जगाने के लिए गए, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो खिड़की से झांक कर देखा।
पिता ने बेटे को उस अवस्था में पाया. आनन-फानन में दरवाजे को तोड़ा गया। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।