Haridwar News: जीएसटी दरो में कटौती पर हर की पैड़ी से उठी खुशियों की लहर, पढ़ें पूरी खबर

हरिद्वार के हर की पैड़ी बाजार में शनिवार को जीएसटी बचत उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: रवि पंत
Updated : 27 September 2025, 8:14 PM IST
google-preferred

Haridwar News:  हरिद्वार के हर की पैड़ी बाजार में शनिवार को जीएसटी बचत उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों और व्यापारियों से संवाद करते हुए जीएसटी दरों में कमी से मिलने वाले लाभों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक सुधारों के नए युग की ओर अग्रसर है। जीएसटी में कटौती से न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी बल्कि समाज के सभी वर्गों के जीवन में खुशहाली आएगी।

स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि नई दरों से उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती होंगी, जिससे त्योहारों के सीजन में लोगों की जेब पर बोझ कम होगा। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे ग्राहकों को जीएसटी की घटाई दरों के बारे में पूरी जानकारी दें ताकि आमजन सीधे तौर पर इसका लाभ उठा सकें। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न दुकानों से स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों की खरीदारी कर लोगों को स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने से स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, कामगारों को रोजगार मिलेगा और आयात पर निर्भरता घटेगी।

उत्सव को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान

कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों और ग्राहकों ने जीएसटी दरों में कटौती पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि के अवसर पर मिली यह सौगात बाजार और खरीदारों के लिए उत्साह बढ़ाने वाली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दीपावली तक इसका असर और अधिक सकारात्मक दिखाई देगा। मुख्यमंत्री ने स्वयं कई प्रतिष्ठानों पर जनजागरूकता संबंधी स्टिकर चस्पा किए और जीएसटी बचत उत्सव को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

Maharajganj News: त्योहारों की तैयारी को लेकर पीस कमेटी की बैठक; नशे और अराजकता पर सख्त चेतावनी

अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में भी सहायक

इस मौके पर विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, मेयर किरण जैसल, दर्जा राज्य मंत्री देशराज करनवाल, सुनील सैनी, शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, सीडीओ आकांक्षा कोंड, भाजपा जिला अध्यक्ष अतुल शर्मा, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद समेत कई जनप्रतिनिधि, व्यापारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। त्योहारों से पहले मिली यह राहत न केवल आम उपभोक्ताओं के लिए सुखद है, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में भी सहायक सिद्ध होगी।

 

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 27 September 2025, 8:14 PM IST