शिकार करने हथियार लेकर निकले तीन शौकीन, ऐसे बन गये पुलिस के शिकार

थाना बुग्गावाला पुलिस ने मंगलवार को बुधवाशहीद पुल के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों को दबोचते हुए उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए। आरोपियों की पहचान राजकुमार (50 वर्ष), अनिल कुमार (55 वर्ष) और संदीप सिंह (51 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सभी बुधवाशहीद, बुग्गावाला क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 3 September 2025, 5:38 AM IST
google-preferred

Haridwar: जनपद हरिद्वार पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बुग्गावाला पुलिस ने मंगलवार को बुधवाशहीद पुल के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों को दबोचते हुए उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए। आरोपियों की पहचान राजकुमार (50 वर्ष), अनिल कुमार (55 वर्ष) और संदीप सिंह (51 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सभी बुधवाशहीद, बुग्गावाला क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, संदिग्धों की तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी बंदूक, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी जंगल की ओर अवैध शिकार के इरादे से जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर ही उन्हें हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। बरामदगी के आधार पर थाना बुग्गावाला में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील रमोला, उप निरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल गोपाल कुमार और कांस्टेबल हरिओम सिंह शामिल रहे। टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर जनपद में चलाई जा रही सघन चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल की।

एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुग्गावाला पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि अवैध शिकार जैसी घटनाएं न केवल वन्यजीवों के लिए खतरा हैं, बल्कि कानून व्यवस्था को भी चुनौती देती हैं। इसलिए पुलिस इस तरह की गतिविधियों पर सख्त निगरानी बनाए हुए है।

गौरतलब है कि हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में वन्यजीव संरक्षण को लेकर पुलिस और वन विभाग संयुक्त रूप से कई बार अभियान चला चुके हैं। इसके बावजूद शिकारियों की गतिविधियां सामने आना चिंता का विषय है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या हथियार रखने वालों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में भी संतोष है। ग्रामीणों ने कहा कि अवैध शिकार की वजह से जंगल का संतुलन बिगड़ रहा था और पशुओं की सुरक्षा पर लगातार खतरा बना हुआ था। ऐसे में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शिकारियों पर नकेल कसी जा रही है।

Location :