

शिवालिक नगर की सुबह दहशत में बदली: कॉलोनी में घुसा जंगली हाथी, मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। पढ़ें पूरी खबर
हरिद्वार: शिवालिक नगर की शांत सुबह आज उस समय दहशत में बदल गई जब एक जंगली हाथी अचानक कॉलोनी के क्लस्टर क्षेत्र में घुस आया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे जंगल से भटक कर यह हाथी रिहायशी इलाके में पहुंचा। हाथी को देखते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों में दुबक गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, हाथी ने कॉलोनी के कुछ घरों के बाहर लगे पौधों और किचन गार्डन को नुकसान पहुंचाया। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान किसी इंसान या मवेशी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। कॉलोनीवासियों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक हाथी को वापस जंगल की ओर खदेड़ने में सफल रही।
शाम के समय जाने से बचने की सलाह
बताया जा रहा है कि शिवालिक नगर और इसके आस-पास के जंगलों में अक्सर हाथियों की आवाजाही होती रहती है। इससे पहले भी कई बार हाथी आबादी वाले इलाकों में घुस चुके हैं, जिससे स्थानीय लोग हमेशा डर के साये में जीने को मजबूर हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी घटना की स्थिति में घबराएं नहीं, न ही हाथी को परेशान करें। विभाग ने लोगों से जंगल के नजदीक सुबह और शाम के समय जाने से बचने की सलाह दी है।
जंगल में भोजन-पानी की तलाश
वन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोग तुरंत संपर्क कर सकें। अधिकारियों का कहना है कि मानसून के मौसम में अक्सर जंगल में भोजन-पानी की तलाश में जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की ओर भटक आते हैं।
क्षेत्र में गश्त बढ़ाई
स्थानीय निवासी पंकज कुमार ने बताया कि कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। कई लोगों ने फेंसिंग और चेतावनी बोर्ड लगाने की भी मांग उठाई है। वन विभाग ने भरोसा दिलाया है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
Sonbhadra News: पीआरडी जवान का पेड़ से लटकाता मिला शव,मचा कोहराम