

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में बच्ची के सिर पर हमला करने के मामले पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना से इलाके में रिश्तों को लेकर भय पैदा हो गया।
हरिद्वार: धनोरी क्षेत्र के ग्राम शिवदासपुर तेलीवाला में उस समय हड़कंप मच गया जब खबर फैली कि कुछ अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की कोशिश के दौरान एक बच्ची को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही धनोरी पुलिस चौकी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल बच्ची को उपचार हेतु सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया, जहां से गंभीर चोट की वजह से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने मामले की गहराई से जांच के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और कई ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गांव में आवाजाही सामने नहीं आई। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, मामला संदिग्ध होता चला गया।
पुलिस की गहराई से छानबीन में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि जिस घटना को चोरों का हमला बताया जा रहा था, वह दरअसल दो बहनों के आपसी झगड़े का परिणाम था। परिजनों से पूछताछ में बड़ी बहन ने स्वीकार किया कि रोटी बनाने को लेकर छोटी बहन से कहासुनी हो गई थी। गुस्से में आकर उसने घर में रखी हथौड़ी से छोटी बहन के सिर पर वार कर दिया और बाद में चोरों की झूठी कहानी गढ़ दी।
बड़ी बहन ने यह भी बताया कि उसने गांव में चोरी की घटनाओं की अफवाहों से प्रेरित होकर यह योजना बनाई, ताकि वह खुद पर से शक हटा सके। बच्ची की निशानदेही पर पुलिस ने हथौड़ी भी बरामद कर ली है।
घायल बच्ची के स्वस्थ होने के बाद उसकी भी काउंसलिंग कर बयान दर्ज किए गए, जिसमें उसने बहन के हमले की बात कबूल की।
पुलिस ने दोनों बच्चियों की काउंसलिंग कर उन्हें माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही गांववासियों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। इस घटना ने स्पष्ट कर दिया है कि झूठी अफवाहों का बच्चों पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ रहा है और कुछ शरारती तत्व इसका फायदा उठा रहे हैं।
पुलिस ने चेताया है कि इस प्रकार की झूठी खबर फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।