

नशा तस्करों के खिलाफ सिडकुल पुलिस व ANTF की एक और बड़ी सफलता: दो आरोपी गिरफ्तार, स्मैक बरामद
Haridwar News: हरिद्वार जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज़ होता जा रहा है। इसी कड़ी में सिडकुल थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 13 ग्राम स्मैक बरामद की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान
प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि दोनों आरोपी स्थानीय स्तर पर स्मैक की आपूर्ति करते थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि स्मैक की यह खेप कहां से मंगाई गई थी, और इनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। सिडकुल थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों का भी खुलासा किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने इस सफलता पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता युवाओं को नशे के जाल से बचाना और अवैध मादक पदार्थों के व्यापार को जड़ से खत्म करना है। साथ ही पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी को नशे से जुड़ी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें। यह कार्रवाई पुलिस की प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि नशा तस्करों को हर हाल में सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। हरिद्वार में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान अब और तेज़ हो चला है।