Haridwar: आश्रम को लेकर सैनी समाज के दो गुटों में हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सैनी आश्रम को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते विवाद हंगामे में बदल गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 July 2025, 2:55 PM IST
google-preferred

Haridwar: जनपद के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सैनी आश्रम को लेकर सैनी समाज के दो गुटों में विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ गया रविवार को आश्रम परिसर में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। देखते ही देखते हंगामा शुरु हो गया और दोनों पक्षों में नारेबाजी और खींचतान शुरू हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने संयम के साथ प्रदर्शनकारियों को समझाया-बुझाया और भीड़ को तितर-बितर किया। शांति व्यवस्था भंग करने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है।

जानकारी के अनुसार सैनी समाज की ओर से संचालित आश्रम में एक बड़ा हॉल बनाए जाने की योजना है। इसका एक पक्ष समर्थन कर रहा है, जबकि दूसरा गुट इसके विरोध में है।

रविवार को इसी मुद्दे को लेकर जिलेभर से करीब डेढ़ हजार लोगों की उपस्थिति में बैठक बुलाई गई थी। बैठक शुरू होते ही विरोधी गुट के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, जिस पर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला गरमा गया और दोनों पक्षों में तनातनी होने लगी।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील। पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को सख्त चेतावनी दी कि यदि किसी ने दोबारा शांति भंग करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सैनी समाज में चल रही यह आंतरिक खींचतान आने वाले दिनों में और उग्र न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सभा में खलल डालने और शांतिभंग की कोशिश करने वालों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

उन्होंने बताया कि सभा स्थल से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :