Haridwar: ज्वालापुर विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण, दिये ये निर्देश

ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता पर जोर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 May 2025, 7:04 PM IST
google-preferred

ज्वालापुर (हरिद्वार): ज्वालापुर के विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेड़ी शिकोहापुर के माजरा ग्राम गंजा माजरा से टांडा हसनगढ़ जीवा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बन रही सड़क का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान उनके साथ पीएमजीएसवाई के एक्सईएन, एएई, निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी के अधिकारी, ठेकेदार और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक ने मौके पर निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और चुनौतियों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने भी निर्माण से जुड़ी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा, जिन पर उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

विधायक बहादुर ने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य में कोई गड़बड़ी पाई गई तो संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़कों से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिससे गांवों का समुचित विकास संभव है। अच्छी गुणवत्ता की सड़कें न केवल ग्रामीणों की दैनिक जरूरतों को पूरा करती हैं, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी सहायक होती हैं।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों में ब्रजेश सिंह, शारिक अली, सन्नी पाल, फ़शात अली, आसीस सिंह, अनुज, मोनू सन्नीपाल, नीरज, खलील तथा ग्राम प्रधान महरूफ सलमानी आदि लोग मौजूद थे।  उन्होंने  विश्वास जताया कि उनके हस्तक्षेप से निर्माण कार्य में गति और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित हो सकेगी।

ग्रामीणों ने कहा कि  विधायक रवि बहादुर अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर गंभीर हैं और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता बनाए हुए हैं।

ग्रामीणों ने आशा जताई कि यह सड़क लंबे समय तक टिकाऊ और लाभकारी सिद्ध होगी।

Location : 

Published :