 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        हरिद्वार के मंगलौर में ईदगाह रोड के पास खाली प्लॉट में नशे की हालत में युवती के पड़े होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने महिला कांस्टेबल की मदद से युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने भी हंगामा किया। युवती ने खुद को सहारनपुर की निवासी बताया।
 
                                            ईदगाह रोड पर हड़कंप
Haridwar: हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में गुरुवार देर शाम ईदगाह रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक युवती को नशे की हालत में खाली पड़े प्लॉट में पड़ा देखा। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस टीम महिला कांस्टेबलों के साथ मौके पर पहुंची।
घटना स्थल सुनसान इलाका बताया जा रहा है जो ईदगाह रोड से इस्लामनगर मोहल्ले की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित है। वहां युवती बेहोशी की हालत में पड़ी थी, जिससे लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
जब पुलिस ने युवती को उठाने का प्रयास किया तो उसने अचानक हाथापाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवती नशे में इतनी धुत थी कि उसकी हरकतों से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों को उसे काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
महिला कांस्टेबलों ने किसी तरह उसे नियंत्रित किया और मौके पर भीड़ को तितर-बितर किया। देखते ही देखते घटनास्थल पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
हरिद्वार में 90,000 विवाह पंजीकरण, लिव-इन आवेदन में कई जोड़े निरस्त, रहस्य अब खुला!
पुलिस टीम ने युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू की गई। लेकिन युवती ने वहां भी हंगामा कर दिया। अस्पताल स्टाफ के अनुसार, वह पूरी तरह नशे में थी और डॉक्टरों के सवालों का जवाब देने के बजाय उलझ रही थी।
जब होश में आने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो युवती ने एक वाहन नंबर बताया और खुद को सहारनपुर जिले की निवासी बताया।
युवती के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस अब उस मोबाइल की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवती हरिद्वार कैसे और किसके साथ पहुंची।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती का नशे में होना और हाथापाई करना किसी संभावित शोषण या विवाद की ओर इशारा कर सकता है। हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रही है।
 
मंगलौर थाना
मंगलौर थाना पुलिस ने बताया कि युवती फिलहाल मेडिकल निगरानी में है। जैसे ही उसकी तबीयत सामान्य होती है, उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
एक अधिकारी ने बताया, “युवती ने फिलहाल सिर्फ सहारनपुर का नाम बताया है। हम उसकी पहचान सत्यापित कर रहे हैं। मोबाइल डेटा और बताए गए वाहन नंबर से जांच आगे बढ़ाई जा रही है।”
घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत और चिंता दोनों है। चूंकि यह इलाका अपेक्षाकृत सुनसान है, लोगों ने मांग की है कि यहां रात के समय गश्त बढ़ाई जाए।
Haridwar News: हरिद्वार में हुआ भीषण सड़क हादसा, युवती की मौत से मची अफरा-तफरी
स्थानीय निवासी बोले कि शाम के बाद इस इलाके में अंधेरा और सुनसान माहौल रहता है, जिससे असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ती हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाहें न फैलाएं। प्रारंभिक जांच के अनुसार युवती नशे की हालत में थी और किसी हादसे या अपराध की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
