Haridwar News: गंगा होटल अग्निकांड के बाद बढ़ी जांच की प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

हरिद्वार के गंगा होटल में लगी भीषण आग के बाद अब सुरक्षा व्यवस्थाओं और आग के कारणों को लेकर जांच तेज हो गई है। होटल प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की कमी को लेकर नया मोड़ सामने आया है। प्रशासन और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रहे हैं।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 7 October 2025, 12:48 PM IST
google-preferred

Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक शिव मूर्ति चौक पर स्थित गंगा एक्सोटिका होटल (स्थानीय रूप से गंगा होटल के नाम से प्रसिद्ध) में बीते दिन अचानक लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बता दें कि कुछ ही मिनटों में होटल के ऊपरी हिस्से से घना धुआं उठने लगा और देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं से ढक गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद होटल में अफरा तफरी मच गई और यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

क्या है आग लगने का कारण?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बताई जा रही है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को तुरंत दी गई, लेकिन गाड़ियों के देर से पहुंचने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची, तब तक होटल के अधिकांश हिस्से को आग अपनी चपेट में ले चुकी थी।

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर जब्त, माफिया तंग

कोई हताहत नहीं

होटल कर्मचारियों ने शुरू में खुद ही बाल्टी और पाइपों के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों और धुएं के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा। होटल में ठहरे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

घटनास्थल की तस्वीर

स्थानीय लोगों ने किया बड़ा खुलासा

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद भी होटल प्रबंधन ने शुरुआत में स्थिति की गंभीरता को छुपाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि होटल स्वामी को डर था कि आग लगने की वजह से होटल की सुरक्षा खामियां उजागर हो जाएंगी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पूरे इलाके को घेराबंदी कर दिया गया है। एहतियातन होटल के आसपास के इलाकों में आम लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

Roorkee News: हरियाणा से हरिद्वार जा रही कार सोलानी नदी किनारे फंसी, मचा हड़कंप

वर्तमान की स्थिति

दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन होटल के भीतर के हिस्से में अभी भी धुआं भरने के कारण कूलिंग प्रक्रिया जारी है। प्रशासन ने आग के वास्तविक कारणों और होटल में सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच के आदेश दिए हैं। इस भीषण अग्निकांड ने एक बार फिर शहर में होटल सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 7 October 2025, 12:48 PM IST