हरिद्वार: रुड़की में बदमाश बेखौफ, बाइक सवारों ने मंदिर जा रही महिला से चेन झपटी

हरिद्वार के रुड़की में बुधवार सुबह झपटमारी की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 29 May 2025, 3:11 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: जनपद के रुड़की में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वे सरेराह वारदात को अंजाम दे रहे हैं। उन्हें पुलिस का थोड़ा भी भय नहीं है। ताजा मामले में बुधवार सुबह अज्ञात बाइक सवारों ने पति के साथ स्कूटी से मंदिर जा रही एक बुजुर्ग महिला से चेन झपट ली। घटना के बाद महिला और उसके पति ने शोर मचाया। कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों को पहचानने का प्रयास कर रही है।

मामला रुड़की कोतवाली क्षेत्र के पंचायती धर्मशाला के पास का है। बुजुर्ग महिला की पहचान  मंजू जैन के नाम से हुई है।

जानकारी के अनुसार महिला मेन बाजार के पंचायती धर्मशाला निवासी है। वह सुबह करीब 6:45 बजे पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर जैन मंदिर जा रही थी। इस बीच महिला पति की स्कूटी से उतरकर मंदिर की ओर बढ़ी तो पीछे से आए बाइक सवार बदमाश वहां रुके। एक बदमाश बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा महिला के पीछे-पीछे चल दिया और मौका मिलने पर महिला के गले से चेन झपट ली।

वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग खड़े हुए। महिला ने शोर मचाया तो मंदिर से निकलकर एक युवक मौके पर पहुंचा और अपनी बाइक स्टार्ट कर बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

रुड़की कोतवाली इंस्पेक्टर मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दो युवक बाइक से स्कूटी सवार एक व्यक्ति और महिला के पीछे आते हैं। बाइक सवार बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों से जानकारी जुटायी जा रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर दोनों बदमाशी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और उन्होंने सुबह के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं।

Location : 

Published :