

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही बुधवार को एक अप्रिय घटना की खबर सामने आयी है जिससे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया।
हरिद्वार में कांवडियों ने मचाया बवाल
हरिद्वार: सावन माह की शुरुआत से पहले ही कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार में तनावपूर्ण माहौल बन गया। बहादराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पतंजलि योगपीठ के पास एक सड़क किनारे खड़ी कांवड़ से टेंपो की हल्की टक्कर हो गई। टक्कर के कारण कांवड़ में रखा पवित्र गंगाजल छलक गया, जिसे लेकर मौके पर मौजूद कांवड़िए उग्र हो गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना से नाराज होकर कांवरियों की भीड़ ने टेंपो चालक धर्मेंद्र (निवासी जियापोता) को सड़क पर ही घेरकर बेरहमी से पीट डाला।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कांवड़ियों की संख्या काफी ज्यादा थी और वे गंगाजल खंडित होने को धर्म के अपमान के रूप में देख रहे थे। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और कुछ ही पलों में मामला हिंसक रूप ले चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही बहादराबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही हमलावर कांवरिए वहां से भाग खड़े हुए। घायल धर्मेंद्र को स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
एसपी सिटी ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कांवड़ यात्रा के शुरू होने से पहले ही हुई इस हिंसक घटना ने पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना अब एक बड़ी चुनौती बन गई है। प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
इस घटना ने जहां धार्मिक आस्था और आक्रोश की टकराहट को उजागर किया है, वहीं प्रशासन को सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है कि छोटी सी चूक भी बड़े उपद्रव का रूप ले सकती है।