

हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोड़े ने हरिद्वार स्थित वन स्टाफ सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं, कर्मचारियों की कार्यशैली और छात्रावास की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।
सीडीओ आकांक्षा कोड़े
Haridwar: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोड़े ने बुधवार को हरिद्वार स्थित वन स्टाफ सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं, कर्मचारियों की कार्यशैली और छात्रावास की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। कई खामियां सामने आने पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने सबसे पहले यह जानकारी ली कि वन स्टाफ सेंटर में किस प्रकार के केस आते हैं और उनका निस्तारण किस तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से केस निपटारे की प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली। वहीं, केंद्र में तैनात कर्मियों की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की।
इस दौरान केंद्र की सफाई व्यवस्था को लेकर सीडीओ ने कड़ा असंतोष जताया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वच्छता और सुव्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हरिद्वार में चोरी का पर्दाफाश: रात के अंधेरे में चोरों ने किया कांड, सुबह ही पुलिस ने ढेर किया राज
सीडीओ आकांक्षा कोड़े ने विशेष रूप से एमटीएस कर्मचारियों के कामकाज की जांच की। काम में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने संबंधित एमटीएस को पद से हटाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। इसके साथ ही केंद्र की प्रशासिका को आदेश दिया कि केंद्र में उपलब्ध सभी सामान की सूची बनाकर तुरंत प्रस्तुत की जाए।
उन्होंने यह भी जानना चाहा कि अब तक केंद्र में कितनी पीड़िताएं आ चुकी हैं और उनके लिए क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
हरिद्वार: बहन ने अपनी सगी बहन पर इसलिए किया हमला, ऐसे खुला राज
कंप्यूटरों के रखरखाव और तकनीकी कामकाज की स्थिति का भी जायजा लिया गया। सीडीओ ने निर्देश दिए कि सभी रिपोर्टें ऑनलाइन दर्ज की जाएं ताकि पारदर्शिता बनी रहे और मामलों की निगरानी आसानी से की जा सके।
छात्रावास का किया निरीक्षण
इसके बाद सीडीओ आकांक्षा कोड़े ने कामकाजी महिला छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छात्रावास की व्यवस्था विभाग द्वारा तत्काल दुरुस्त कराई जाए, ताकि कामकाजी महिलाओं को रहने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान मिल सके। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र प्रेषित कर छात्रावास की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल और केंद्र की प्रशासिका लक्ष्मी भी उपस्थित रहीं। सीडीओ ने अधिकारियों से कहा कि केंद्र और छात्रावास दोनों जगहों की स्थिति में जल्द सुधार दिखना चाहिए, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय होगी।
सीडीओ का यह औचक निरीक्षण साफ संदेश देता है कि प्रशासनिक स्तर पर अब लापरवाही और अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वन स्टाफ सेंटर और छात्रावास दोनों की स्थिति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले