

देहरादून के विकासनगर में गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरशोरों पर चल रही है। भक्त गणपति बप्पा के स्वागत के लिए आतुर है।
विकास नगर में गणेश महोत्सव की धूम
देहरादून: विकासनगर में गणेश महोत्सव की तैयारी धूमधाम से चल रही है। महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।
विकासनगर में इस बार 1 फीट से लेकर 8 फीट तक की मूर्तियां तैयार हो रही हैं। मूर्तिकार करीब 400 से लेकर 500 मूर्तियां तैयार कर चुके है।
देहरादून: विकास नगर में गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर
➡️महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह
➡️1 फीट से लेकर 8 फीट तक की मूर्ति हुई तैयार
➡️करीब 400 से लेकर 500 मूर्तियां तैयार कर चुके मूर्तिकार#Dehradun #Preparations #Ganeshfestival pic.twitter.com/yxCXMhUFH7— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 25, 2025
जानकारी के अनुसार गणपति बप्पा के दर्शनों के लिए भक्त उत्सुक हैं।
गणपति की मूर्ती बनाते मूर्तिकार
गणेश महोत्सव आने वाला है और गणेश भगवान भक्तों के घरों में विराजमान होंगे उसके बाद गणेश विसर्जन भी किया जाएगा। विकास नगर में मूर्तिकारों के द्वारा गणेश प्रतिमाए बनानी शुरू कर दी गई है।
मूर्तिकारों ने गणेश महोत्सव पर तैयारी को बताया कि लगभग 400 से लेकर 500 मूर्तियां उन्होंने अभी तक तैयार कर ली है, जिसमें की कई तरह की मूर्तियां बनाई गई है। लाल बादशाह की मूर्ति सबसे महत्वपूर्ण मूर्ति है। जो कि महाराष्ट्र की फेमस मूर्ति है। उन्होंने यह भी बताया कि 1 फीट से लेकर 8 फीट तक की मूर्तियां उन्होंने बनाई है।
गणेश महोत्सव को लेकर मूर्तियां बना रहे मूर्तिकार सवीता और मनोज कुमार ने बताया कि इस बार लाल बादशाह, सूरजबाग, नंदीअवतार, सूर्यावाली की मूर्ती खाश है।
गणेश उत्सव पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी काफी खास होती है, क्योंकि इस दिन से अगले 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाता है।
Crime in Dehradun: विकासनगर में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 1 गंभीर, पुलिस निष्क्रिय
गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी, विनायक चविथी या विनयगर चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म को मानने वाले गणेश चतुर्थी पर सिद्धि विनायक गणेश जी का जन्मदिन मनाते हैं।
गणेश चतुर्थी के पहले दिन भक्तगण धूमधाम से गणेश जी को घर लेकर आते हैं और उनकी विधिवत पूजा अर्चना करते हैं। इसके साथ ही बप्पा की सेवा करने के साथ ही भव्य पंडाल भी बनाते हैं। गणेश जी की सेवा भक्त 10 दिनों तक विधिवत तरीके से करते हैं।
Uttarakhand Crime: विकासनगर में हुई वृद्ध महिला की हत्या! पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इस दिन घरों, गलियों और सार्वजनिक पंडालों में गणेश जी की मूर्तियां स्थापित की जाती हैं. गणेश उत्सव 10 दिन तक मनाया जाता है।