Crime in Dehradun: विकासनगर में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 1 गंभीर, पुलिस निष्क्रिय

देहरादून के विकासनगर में शनिवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की बड़ी घटना सामने आयी है। हमले में घायल युवती अस्पताल में गंभीर हालत में है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 23 August 2025, 3:06 PM IST
google-preferred

देहरादून: विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुए जिसमें एक पक्ष ने   दूसरे पक्ष पर जमकर लात घूसे चलाए। जिससे दूसरे पक्ष के लोगों को गंभीर चोट आयी।

पूरा मामला सेलाकुई की चोई बस्ती का है।

जानकारी के अनुसार मामला बीती 16 अगस्त का है। घर के बाहर एक दबंग ने अपनी गाड़ी बीच रास्ते पर खड़ा दिया। जिससे पूरे मोहल्ले का रास्ता जाम हो गया।

 

दंबग का विरोध कर पड़ा महंगा

राजेश ने रास्ते में खड़ी गाड़ी का विरोध किया। विरोध इतना बढ़ा गया कि दोनों पक्ष में जमकर लातघूसे चल गए। दबंग का विरोध करना राजेश और उसके परिवार को विरोध भारी पड़ गया।

आरोप है कि जब पीड़ित पक्ष मामले की तहरीर लेकर थाने पहुंचा तो आरोपियों ने कुछ बाहरी गुंडे बुलाकर उनके घर पर हमला कर दिया।

देहरादून: विकासनगर में अतिक्रमण से जनता हलकान, राहगीरों ने की ये मांग

इस हमले में पीड़ित की बेटी को गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

हमले में घायल पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि घटना के बाबत उनकी एसपी और दरोगा से न्याय की गुहार लगाई लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित पक्ष लगातार इंसाफ की गुहार लगा रहा है लेकिन आरोप है की पुलिस इस मामले में हफ्ता भर गुजर जाने के बाद भी कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कर सकी।

हमले में घायल पीड़ित पक्ष ने मामले की पुलिस को तहरीर दी लेकिन घटना के एक हफ्ता गुजर जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हो सकी।

Uttarakhand Crime: विकासनगर में हुई वृद्ध महिला की हत्या! पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Location :