

उत्तराखंड में स्थायी राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज हो गया है। गैरसैण समिति के बैनर तले रविवार को राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में सैकड़ों लोगों ने गैरसैण को उत्तराखंड की स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
देहरादून में स्थायी राजधानी की मांग तेज
डाइनामाइट न्यूज से बात करते पूर्व आईएएस अधिकारी विनोद प्रसाद रतूड़ी
स्थायी राजधानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इससे पहले दिल्ली के जंतर मंतर पर भी उत्तराखंड वासियों ने इसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया था। राजधानी को लेकर जनता का कहना है कि देहरादून में राजधानी होने के कारण दूरस्थ पर्वतीय जिलों के लोगों को राजधानी तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
राजधानी की मांग को लेकर प्रदर्शन में शामिल महिलाए
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित नहीं कर देती।
उनका मानना है कि यदि राजधानी गैरसैण में होगी, तो राज्य के विकास कार्यों में समानता आएगी और पर्वतीय क्षेत्रों की आवाज़ सरकार तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचेगी।
प्रदर्शन के दौरान स्थायी राजधानी गैरसैण समिति ने चेतावनी दी कि यदि सरकार शीघ्र निर्णय नहीं लेती, तो आंदोलन को आगे और व्यापक रूप दिया जाएगा।