

त्योहारी सीजन में देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक और सुरक्षा के लिए बड़े कदम उठाए हैं। बाजारों में नए नियम लागू किए गए हैं। जानिए क्या है ‘जीरो जोन’ और किस तरह से पुलिस ने भीड़ नियंत्रण किया है। पूरा सच जानने के लिए देखें पूरा वीडियो
Dehradun: जैसे-जैसे त्योहारी सीजन की रौनक देहरादून की गलियों और बाजारों में बढ़ रही है, वैसे-वैसे भीड़ और ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ता जा रहा है। इस बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए देहरादून पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने शुक्रवार को घंटाघर, पल्टन बाजार और लक्खीबाग जैसे व्यस्त इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनज़र पल्टन बाजार क्षेत्र को ‘जीरो जोन’ घोषित किया है, जहां अब केवल पैदल चलने वालों को ही आवाजाही की अनुमति होगी। इससे बाजार में ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण में रहेगी।
साथ ही, शहर भर में 14 निर्धारित पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, ताकि वाहन चिन्हित स्थानों पर ही खड़े हों और सड़कों पर जाम न लगे। पुलिस ने पटाखा विक्रेताओं को भी साफ निर्देश दिए हैं कि वे केवल अनुमति प्राप्त स्थानों पर ही पटाखे बेच सकते हैं, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहारी भीड़ और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए शहर में मोबाइल पुलिस टीमें, ट्रैफिक क्रेन, और सीसीटीवी कैमरे तैनात किए गए हैं। पुलिस एफएम रेडियो, सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से ट्रैफिक अपडेट लगातार जारी कर रही है, ताकि लोग जाम से बच सकें।
एसएसपी अजय सिंह ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें, ताकि त्योहारों का माहौल सुरक्षित और खुशहाल बना रहे।