Crime in Nainital: हल्दूचौड़ में चोरों का आतंक, ग्रामीणों में आक्रोश

नैनीताल के लालकुआं में चोरों का आतंक व्याप्त है। चोरों को किसी भी कानून का भय नहीं है। इलाके में लगातार हो रही चोरी की वारदात से दहशत का माहौल है। लोगों में आक्रोश है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 September 2025, 12:54 PM IST
google-preferred

Nainital: जनपद के लालकुआं के हल्दूचौड़ में चोर बेखौफ घूम रहे हैं। बेखौफ चोर हल्दूचौड़ व आसपास के क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत हैं। पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है।

शहर में चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान ने कोतवाल लालकुआं को इस बाबत सूचना दी और चोरों को पकड़ने की मांग की।

लेकिन जब ग्राम प्रधान तय समयानुसार सुबह 10 बजे कोतवाली पहुंचे तो उन्हें यह कहकर टाल दिया गया कि सभी सक्षम अधिकारी छात्र संघ चुनाव में व्यस्त हैं। समय दिए जाने के वावजूद कोतवाली में किसी भी सक्षम अधिकारी के मौजूद न होने से प्रधानों में गहरी नाराज़गी फैल गई।

नैनीताल: लालकुआं में अवैध गैस रिफिलिंग करते दुकानदार गिरफ्तार, उपकरण बरामद

प्रधानों ने इसे जनप्रतिनिधियों की खुली उपेक्षा करार देते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। उनका कहना है कि चोरी और आपराधिक घटनाओं ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है, लेकिन पुलिस गंभीरता दिखाने के बजाय टालमटोल कर रही है।

ग्राम प्रधानों ने कोतवाल को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने पहुंचे ग्राम प्रधानों में हल्दूचौड़ जग्गी की प्रधान गीता बिष्ट, हल्दूचौड़ दीना की प्रधान पूजा बिष्ट, दुमका बंगर  बच्चीधर्मा रुक्मणि नेगी, हल्दूचौड़ दोलिया  राधा कैलाश भट्ट, जग्गी बंगर  निर्मला जग्गी पंवार, बमेटा बंगर  खीमा  मुकेश दुमका, बमेटाबंगर केशव  जीवंती बमेटा, दुर्गापालपुर  परमा मनीषा मलवाल और ग्राम प्रधान खड़कपुर प्रदीप कुमार शामिल रहे।

नैनीताल: अवैध स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, नशा तस्करों में मचा हड़कंप

प्रधानों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि क्षेत्र में चोरी और आपराधिक घटनाओं पर जल्द अंकुश नहीं लगाया गया, तो वे सामूहिक आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।

Location :