नैनीताल: लालकुआं में अवैध गैस रिफिलिंग करते दुकानदार गिरफ्तार, उपकरण बरामद

नैनीताल के लालकुआं में गुरुवार को क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने छापेमारी के दौरान अवैध गैस रिफिलिंग करते दुकानदार को गिरफ्तार किया। टीम ने मौके से गैस रिफिलिंग में प्रयोग होने वाले उपकरण और तराजू जब्त किये।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 September 2025, 8:39 PM IST
google-preferred

Nainital: नैनीताल के लालकुआं में गुरुवार को क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने छापेमारी के दौरान अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए एक दुकानदार को गिरफ्तार किया। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने मोटाहल्दू चौराहे पर स्थित एक दुकान में दुका संचालक को रंगे हाथों दबोचा।

इस दौरान टीम ने मौके से घरेलू गैस सिलेंडर, छोटा गैस सिलेंडर एवं गैस में प्रयोग होने वाले उपकरण जप्त किए। साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम की संगीन धाराओं में लालकुआं कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर को क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मोटाहल्दू चौराहे पर स्थित जायसवाल टायर एंड सर्विस सेंटर में गैस रिफिलिंग का धंधा चल रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्र में आग लगने की संभावना बनी हुई है।

इस सूचना के बाद अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों के दल को लेकर मौके पर पहुंची और टीम ने दुकान के भीतर से गैस रिफलिंग करते हुए दुकान संचालक प्रहलाद जायसवाल को रंगे हाथों दबोच लिया।

टीम ने मौके से एक सिलेंडर 14 किलो घरेलू गैस का, एक सिलेंडर 5 किलो वाला तथा गैस रिफिलिंग में प्रयोग होने वाले उपकरण और तराजू जप्त किये।

इसके बाद आरोपी को लालकुआं कोतवाली लाया गया, तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुवे आरोपी को पुलिस को सौंप दिया।

क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने बताया कि उन्होंने गैस रिफिलिंग करने वालों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर ली है, जल्द ही लालकुआं क्षेत्र में भी छापेमारी उक्त धंधे को बंद कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध रिफलिंग का करोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 18 September 2025, 8:39 PM IST