Crime in Haridwar: मंगलौर में अमानवीयता की इंतेहा, युवक के साथ दरिंदगी; मचा हड़कंप

हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक के साथ अमानवीय अत्याचार किया गया। युवक को नंगा कर बेरहमी से पीटा गया और उसके मुंह में बंदूक ठूंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस खौफनाक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 4 September 2025, 8:55 AM IST
google-preferred

Haridwar: हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक के साथ अमानवीय अत्याचार किया गया। युवक को नंगा कर बेरहमी से पीटा गया और उसके मुंह में बंदूक ठूंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस खौफनाक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। वायरल वीडियो में कुछ दबंग युवक पीड़ित को जमीन पर पटककर मारते-पीटते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, पीड़ित युवक को निर्वस्त्र कर उसे हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक के मुंह में बंदूक डालकर उसे डराने की कोशिश की गई।

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Road Accident: हरिद्वार में तेज रफ्तार का कहर: सब्जी विक्रेता को कार ने रौंदा, चालक गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलौर पुलिस ने वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की दरिंदगी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।

महायोजना 2041 और बस अड्डे के स्थानांतरण पर व्यापारियों का गुस्सा, हरिद्वार में जोरदार विरोध प्रदर्शन

मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने भी रिपोर्ट तलब की है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की तकनीकी जांच कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं, पीड़ित युवक का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है और उसका बयान दर्ज किया जा रहा है। इस घटना ने न सिर्फ मंगलौर बल्कि पूरे हरिद्वार क्षेत्र को हिला दिया है। लोग कह रहे हैं कि अगर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे कृत्य बार-बार दोहराए जा सकते हैं। फिलहाल पुलिस दबंगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Location :